सोनभद्र / सोन प्रभात

सोनभद्र। शनिवार को अंतिम चरण के -लोकसभा 80 चुनाव के लिए मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।पहली बार बने नए मतदाता और महिलाओं ने भी मतदान करने में विशेष रुचि दिखाई।

जिसमे तीन मुख्य गांवों कूल मातादाओ की संख्या 1108 थी जिसमे 699 लोगों ने मत दिया और उसमे 372 पुरुष और 327 महिला शामिल थी। वहीं, चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाई गई थी। जिले के प्रशासनिक व पुलिस महकमा की तत्परता से चुनाव निष्पक्ष स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

चुनावी व्यवस्था में ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, मोहित मोदनवाल और सभी पक्षों वालंटियर मौजूद रहे, जिसमें मुख्य रूप से लवकुश पाठक राजपति भारती,राजेंद्र यादव  इत्यादि है।

Skip to content