सोनभद्र / संजय सिंह / सोन प्रभात
चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत बिरधी गांव के पास बाइक सवार युवकों के सड़क किनारे बिजली पोल से टकराने के कारण एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उस पर सवार सुरक्षित है इधर युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा है।
स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। घटना रविवार की देर शाम की बताई गई है। जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम चुर्क चौकी क्षेत्र के मुसही चरका टोला निवासी मनीष उम्र 20 वर्ष पुत्र रामलखन अपने साथीयों के साथ रिस्तेदारी से आ रहा था जैसे ही वह बिरधी गांव के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित बाइक की सड़क किनारे बिजली के पोल में जबरदस्त टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे मनीष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक पर पीछे बैठे सवार बाइक से छिटक कर दूर गिर गये उन्हें कही चोट नहीं आई इधर दुर्घटना में युवक की मौत की जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना चुर्क चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी चुर्क मनीष द्विवेदी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया