सड़क हादसा: वाराणसी के दो युवकों की सोनभद्र में मौत
डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात लाइव
सलखन सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग मारकुंडी बाजार के करगरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार चल रही बारह चक्का ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवक की मौके पर मौत हो गयी है। मौके से भाग रही ट्रक को चोपन पुलिस ने पकड़कर अपने हिरासत मे ले लिया है।घटना सोमवार की दोपहर तकरीबन बारह बजे की है। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने जांच पड़ताल के बाद दोनो शव को कब्जे मे लेकर अन्तपरिक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिए। दोनो शव की शिनाख्त प्रवीण पटेल पुत्र स्व:श्यामलाल पटेल नि0 आदित्य नगर, थाना लंका,जनपद वाराणसी एंव उमेश कुमार राजभर पुत्र कन्हैयालाल, उम्र तकरीबन 21बर्ष, नि0 मदेरवा,थाना लंका जनपद वाराणसी,के रूप मे हुयी गुरमा चौकी प्रभारी द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनो को दे दी गयी है।