सोन प्रभात लाइव

घोरावल (सोनभद्र): घोरावल कोतवाली क्षेत्र के घोरावल-शिवद्वार मार्ग पर खड़देउर गांव में मझिगवां मोड़ के पास सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में दंपति की मौत हो गई। घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया। घोरावल क्षेत्र के परसौना ग्राम सभा के खड़िया निवासी संतोष (29) और उसकी पत्नी प्रियंका (26) बाइक पर सवार होकर बर्दिया गांव गए थे। प्रियंका का मायका बर्दिया में है। संतोष अपनी ससुराल से रात के वक्त अपनी पत्नी प्रियंका को बाइक पर बैठाकर परसौना के लिए निकल पड़ा। रास्ते मे खड़देउर मे बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर भीड़ जुटी। सूचना पर एम्बुलेंस पहुँची। दोनों को अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही घरवाले अस्पताल पहुंचे, कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Skip to content