खैर का 14 बोटा वन विभाग ने विंढमगंज से किया जब्त।
- तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहद हुई कार्यवाही।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ सोन प्रभात –
दुद्धी सोनभद्र वन प्रभाग रेणुकूट के विन्ढमगंज रेंज के जोरू खाड़ के बघबियानी टोले में वन विभाग ने डीएफओ स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर घर के बरामदे में छुपा कर रखा गया खैर का 14 बोटा गुरुवार को पकड़ कर उसे रेंज कार्यालय में लाकर सीज कर दिया तथा घर मालिक और एक कथित तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम के तहद कार्यवाही की है।
उप प्रभागीय वनाधिकारी डा भानेंद्र सिंह ने बताया की उन्हे और डीएफओ को ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली थी कि स्वर्गीय बाबू राम पनिका के घर के बरामदे में कत्था का बोटा रखा गया है।जिसमे दुद्धी क्षेत्र के एक कथित तस्कर का हाथ है। सूचना के तत्काल बाद रेंजर इमरान खान को बताए गए स्थान पर भेजा गया तो ग्रामीणों की सूचना सही पाई गई और मौके पर बोटा पाया गया जिसे सीज कर लिया गया है
वन अधिनियम के तहत इन पर हुई कार्रवाई
मामले में विजय,राजू ,सूरज और दो अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही की गई है।स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि क्षेत्र में कथित तस्कर किसानों से कत्था का पेड़ खरीद कर बिना परमिट की तस्करी कर दुद्धी या झारखंड ले जाते है।साथ में उसी के आड़ में जंगल से भी कत्था का पेड़ काट कर उसी किसान वाले पेड़ के बोटा के साथ मिला लेते है।ग्रामीणों का दावा है कि इस धंधे में वन दरोगा और वन रक्षक का सरंक्षण मिला रहता है।
कुछ ग्रामीण नाम ना बताने के शर्त पर बताया की जब रेंज की टीम बोटा जब्त करने पहुंची तो एक तस्कर वन कर्मियों से उलझने की कोशिश की और कहा कि जब हम पैसा दिए है तो लकड़ी क्यू के जा रहे है मेरा पैसा वापस कीजिए।बाद में वनकर्मियो के समझाने के बाद तस्कर वहा से हट गया। जिसे लेकर गांव में चर्चा भी खूब होती रही उप प्रभागीय अधिकारी ने बताया । उप प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट डा भानेंद्र कुमार सिंह ने बताया की मुखबिर की सूचना पर खैर का 14 बोटा बरामद कर उसे रेंज कर्मियों ने सीज कर दिया है। मिली भगत का आरोप निराधार है। कोई लिखित शिकायत मिलती है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी।रेंजर को निर्देशित किया गया है कि वे अवैध कटान पर रोक लगाए।