• जिला फुटबाल संघ एवं जिला ओलंपिक संघ के निर्देशन में आयोजन।

                                                                                  दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

                                        

दुद्धी सोनभद्र समर कैंप का आगाज  दिन बृहस्पतिवार को दुद्धी के ऐतिहासिक खेल मैदान पर जिला फुटबाल संघ एवम जिला ओलंपिक संघ सोनभद्र के निर्देश एवम संरक्षण में बालक बालिकाओं के पंद्रह दिवसीय  समर कैंप का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कमलेश मोहन जी के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया समर कैंप में दुद्धी नवजीवन समिति एवम मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम के खिलाड़ियों ने जम कर पसीना बहाया दोनो टीमों ने निर्धारित 60 मिनट के खेल में तीन तीन गोल करके बराबरी पर एक दूसरे को रोका मैच में संदीप कुमार ने रेफरी की भूमिका निभाई।

जिला फुटबाल संघ के सचिव जनाब अहमद नूर एवम जिला ओलंपिक संघ के सचिव जनाब साजिद अली के निर्देशानुसार पूरे जनपद में आठ पंजीकृत टीमों का समर कैंप अपने अपने खेल मैदान पर आयोजित है जिसमे अनपरा, ओबरा, बीना,चोपन , चूर्क,राबर्ट्सगंज,दुद्धी ,हिंडालको की टीमें सामिल है यह समर कैंप सोनभद्र में आयोजित होने वाली स्टेट चैंपियनशिप,संतोष ट्राफी को ध्यान में रखकर लगाया जा रहा है ताकि प्रतिभवान खिलाड़ियों को मौका मिल सके इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा कृष्णदेव एड,सुरेश कुमार,तिवारीजी,सीनियर खिलाड़ी मुजीब अहमद, सुधीर कुमार,संदीप कुमार,कैप्टन मदन ,कैप्टन आशु , दिब्या,तारा,पलक ,सुभनिता,अनुराधा, आर्यन ,दीपू ,सुभम एवं सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे खेल का आनंद लिया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । इस आशय की जानकारी शिवशंकर प्रसाद एडवोकेट अध्यक्ष मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी एवम उपाध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ सोनभद्र ने दी।

Skip to content