वैवाहिक जीवन में सुख – शांति एवं पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने की वट सावित्री पूजा।
- सुहागिन महिलाएं द्वारा उपवास रहकर बट वृक्ष की पूजा अर्चना परिक्रमा की सनातन परम्परा
दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत वैवाहिक मांगलिक जीवन में सुख शांति एवं पति की लंबी आयु के लिए आस्था का पावन पर्व वट सावित्री पूजा गुरुवार को जेष्ठ मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की अमावस्या तिथि शुभ लग्न मुहूर्त अनुसार प्रातः 8:56 से 10 बचकर 37 मिनट तक सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर पूजा की थाली में कच्चा सूत , जल से भरा कलश , हल्दी ,अक्षत ,कुमकुम , पुष्प आदि पूजन सामग्री के सानिध्य में देववृक्ष बरगद के जड़ों में समस्त पूजन सामग्री जल अर्पित कर घी का दीप प्रज्वलन उपरान्त कच्चे सूत से मान्यता अनुसार वटवृक्ष की परिक्रमा की गई ।
तत्पश्चात एक दूसरे को सुहागिन महिलाओं ने मांग में पांच बार परंपरा अनुसार सिंदूर दान का आस्था पूर्वक कार्य किया । आस्था से भाव विभोर सुहागिन महिलाओं को लेकर पति प्रातः से ही वट वृक्षों के पास पहुंचना शुरू कर दिए थे। नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा पूजा में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो इस निमित्त व्रतधारी महिलाओं को पीने का पानी , टेंट मैट आदि का प्रबंध जीआईसी खेल मैदान स्थित पूजा स्थल पर किया था । जहां हजारों की संख्या में सुहागिन महिलाएं वट सावित्री पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित हुई । इस मौके पर व्यवस्था स्वरूप भाजपा नेता पंकज कुमार अग्रहरी , नगर पंचायत स्वच्छता अभियान ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, आशीष कुमार जायसवाल , संजय कुमार जायसवाल आदि मौके पर मौजूद रहे।