• आज शाम 4:30 बजे होगा हिंडालको एवं दुद्धी के बीच मुकाबला।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी शनिवार को समर कैंप का तीसरा दिन दुद्धी के खेल मैदान पर दुद्धी नवजीवन समिति एवम मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी दुद्धी की टीम के बीच रोमांचक मुकाबले में मेजर ध्यानचंद की टीम ने निर्धारित समय में 6 के मुकाबले 2 गोल से जीत अर्जित किया ।

मुख्य अतिथि सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला समन्यवक रामेश्वर राय ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया एवम उनका उत्साह वर्धन किया । इस अवसर पर साथ में मेजर ध्यानचंद एकेडमी के संरक्षक जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी व अमरनाथ जी , सुरेश कुमार , राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहें। रोमांचक खेल का दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया । संचालन शिवशंकर प्रसाद एडवोकेट अध्यक्ष द्वारा किया गया। समर कैंप खेल का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी दुद्धी द्वारा किया गया। रविवार की शाम 4:30 बजे हिंडाल्को के टीम से होगा दुद्धी विजेता टीम का मुकाबला ।

Skip to content