दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत आस्था की नगरी दुद्धी वार्ड संख्या. 1 महावीर सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगड़ में श्रीमद भावत पुराण कथा का पंडित राजेश्वर जी महाराज के मुखारबिंदु से भगवान श्री कृष्ण के चरित्र चित्रण का वर्णन संगीतमई धुन पर रात्रि में सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए कथा प्रारंभ से पूर्व नगर में राधा कृष्ण मंदिर से प्राचीन शिव जी तलाब पर कलश शोभा यात्रा एवं धर्मशास्त्र श्रीमद् भगवत गीता को सिर पर आस्था के साथ धारण कर नगर के के प्रमुख मार्गो में भ्रमण कराया गया।
प्राचीन शिव जी तालाब से पूर्व संकट मोचन हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं को विश्व हिन्दू परिषद् के प्रखण्ड अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता , सभासद धीरज जायसवाल , पुरोहित ऋषभ मिश्रा आदि द्वारा कलश शोभा यात्राधारी माताओं को शरबत पिलाकर आशीर्वाद लिया । कलश शोभा यात्रा व श्रीमद् भागवत कथा में निलेश कुमार गुप्ता , प्रमोद कुमार गुप्ता , प्रेमचन्द्र गुप्ता,राजेश्वर प्रसाद , अमरनाथ ,नंदलाल अग्रहरि , अरुणोदय जौहरी ,जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी आदि लोग मौजूद रहे ।