डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कजरहट से कोटा खास संपर्क मार्ग पर हिटवेव के कारण बाईक में लगी आग बाईक जलकर हुई राख।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को दोपहर दो बजे के करीब चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कजरहट से कोटा खास संपर्क मार्ग मिटिहिनीया डांड पुलिया के पास से बाइक स्वामी गोबिंद पुत्र स्व बितन एव दीपू शर्मा पुत्र स्व विजय शर्मा निवासी कोटा खास स्पलेंडर बाईक से अपने घर डाला बाजार से कोटा जा रहे थे उसी दौरान मिटिहिनिया डांड पुलिया के पास बाइक में अचानक से हिटवेव के कारण बाइक में आग लग गई और बाइक जलकर राख हो गई जिसके बाद लोगों ने पिआरबी चोपन को सूचना दी गई वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिआरबी चोपन ने अग्रीम कारवाई में जुटी।
वहीं देर शाम को जली हुई बाइक को बाईक स्वामी द्वारा घटना स्थल व्यवस्थित स्थान ले जाया गया।