रेनुकूट/ यू. गुप्ता / सोन प्रभात
रेनुकूट मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी और सहयोग प्रशिक्षण शिविर में पधारे राज्य प्रभारी गण बड़े हर्ष का विषय है कि परम श्रद्धेय वंदनीय, योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के निर्देशन में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान मे पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के सभी प्रकल्पों के सहयोग से पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर रामलीला मैदान रेणुकूट सोनभद्र में पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश पूर्व राज्य प्रभारी आदरणीय भ्राता श्री दुर्गेश योगी जी व भारत स्वाभिमान सह राज्य प्रभारी आदरणीय भ्राता श्री संदेश योगी जी का आगमन आज रेणुकूट में प्रशिक्षण ले रहे योग साधकों के बीच हुआ।
इस कार्यक्रम का संचालन श्री राजनारायण योगी पूर्ण कालिक सेवाव्रति, अध्यक्षता श्री साधु सिंह मुख्य जिला संरक्षक सोनभद्र ने किया। भ्राता दुर्गेश जी ने योग आसन प्राणायाम के बारे में विस्तृत व्याख्या की। उन्होंने कहा योग से असंभव भी संभव हो जाता है भगवान श्री कृष्ण गीता में अर्जुन से कहा अर्जुन योगी भव पहले तुम योगी बनो।उसके बाद कुछ शेष नहीं रह जाएगा।
तत्पश्चात भ्राता संदेश योगी व श्री शिवमूरत जी के साथ योगासन सूर्य नमस्कार, योगिंग – जोगिंग, सूर्य नमस्कार,मकर आसान भुजंगासन, शलभासन धनुरासन गोमुख आसन,वक्रासन,व प्राणायाम करवाया व समझाया।आप सभी को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया गया।बाबूजी श्रीसाधू सिंह ने सभी को आशिर्वाद दिया।
इस अवसर पर पतंजलि जिला प्रभारी श्री रवि प्रकाश जी, जिला महामंत्री सुनील चौबे जी, जिला महामंत्री पतंजलि विनोद कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष भा.स्वाभिमान जितेन्द्र सिंह, जिला योग विस्तारक शिवपूजन झा, जिला कोषाध्यक्ष पतंजलि दिनेश पाठक, जिला प्रभारी पतंजलि मीरजापुर शिवमूरत जी, नगर प्रभारी पतंजलि सीताराम,नगर प्रभारी भारत स्वाभिमान रामनारायण जी,नगर प्रभारी किसान सेवा बलिराम जी, मिडिया प्रभारी हेमंत जी, रमाशंकर, मिथिलेश, मनोज, विजय, नन्दलाल,सुनील, श्रीराम, गुलाब,आर.पी.सिंह बहनों में शालिनी, सरोज, अंजू , संजू, अनिता, साधना, रम्भा, विद्या , संगीता आदि लोग उपस्थित रहे।
अंत में विनोद कुमार शर्मा जिला महामंत्री ने सभी का साधुवाद देकर आभार व्यक्त कर, शांतिपाठ करवाकर कार्यक्रम का समापन किया।