चोपन / सोनभद्र – अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- विकास खण्ड चोपन के अंतर्गत गुरमुरा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में सत्र 2024-25 कक्षा 6 एवं 9  प्रवेश परीक्षा का परिणाम विघालय प्रबंधन द्वारा घोषित किया गया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को विकास खण्ड चोपन क्षेत्र में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का प्रवेश परीक्षा में कक्षा 6 में 140 एवं कक्षा 9 में 136 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था। वही प्रधानाचार्य बीके मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवेश परिणाम स्वरूप मिर्जापुर से कक्षा 9 में 43 कक्षा 6 में 42 भदोही से कक्षा 9 में 11 कक्षा 6 में 9 सोनभद्र से कक्षा 9 में 82 कक्षा 6 में 89 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।
जिसका चयनित मिर्जापुर के छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग परीक्षा 27 जून को, भदोही के छात्र छात्राओं का काउंसलिंग 28 जून को एव सोनभद्र के छात्र छात्राओं का काउंसलिंग 29 जून सुबह दश बजे होना सुनिश्चित हुआ है
जहा विघालय प्रबंधन द्वारा दूरभाष के माध्यम से काउंसलिंग के लिए सूचित किया जा रहा जिसमें नोट करवाते हुए कहा गया कि स्थानांतरण प्रमाण पत्र काउंसलिंग में लाना अनिवार्य नहीं है बल्कि प्रवेश परीक्षा के समय स्थानांतरण प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है।

Skip to content