डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- तेज तंपन गर्मी एव ज्येष्ठ मास के अंतिम बुढ़वा मंगलवार के साथ निर्जला एकादशी व्रत महापर्व के अवसर पर नगर के सम्भ्रांत व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व में डाला चौकी परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के सामने स्टाल लगाकर राहगीरों को शुद्ध जल के साथ शर्बत वितरण किया गया जहा राहगीरों ने इस नेक कार्य को सराहा।
वहीं बात करें तो वर्तमान दिनों में भीषण गर्मी ने विकराल रूप धारण किया हुआ जिसके कारण तेज धूप भीषण गर्मी तेज तंपन ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया जहा लोगो का हाल बेहाल है हर कोई अपना गला तर करने के लिए पानी की तलाश में लगा है ऐसे में नगर के युवा समाजसेवियों ने मिलकर मुख्य बाजार में भैरो हनुमान मंदिर के सामने वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग सड़क किनारे स्टाल लगाकर पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल व बड़े छोटे वाहनों से आवागमन करने वाले राहगीरों को रोककर शर्बत पिलाया गया। शरबत वितरण करने के पूर्व मंदिर के मंहत पुजारी पं जगरनाथ पांडेय द्वारा मंदिर में विराजमान भगवान शिव, बजरंगबली समेत अन्य देवी देवताओं को गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ भोग लगाकर शरबत वितरण कार्यक्रम आरंभ कराया गया
इस दौरान पंडित मनोज शुक्ला, संजय मित्तल, दिनेश जैन, रिशु जायसवाल, सुधीर सिंह, अरुण सिंह, सुदर्शन मिश्रा,राजू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।