• दक्षिणांचल के युवा सीख सकेंगे क्रिकेट की बारीकियां।

दुद्धी – सोनभद्र/ जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

सोनभद्र जनपद दुद्धी  तहसील अन्तर्गत म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम परिसर के खेल मैदान में बुधवार को सी  एफ एस नोएडा से संबद्ध डा रागिनी प्रेम क्रिकेट एकेडमी का  उद्घाटन  मिशन समृद्धि चेन्नई के  हुलास पुस्तकालय के निदेशक आनंद मोहन के कर कमलों द्वारा फीता काट ने के साथ  नारियल फोड़ कर किया ।

मौके पर उन्होंने कहा कि अति पिछड़े क्षेत्र   क्रिकेट की दीवानगी सर चढ़ कर बोलता है लेकिन क्रिकेट की बारीकियां  नही जान और समझ पाते ऐसे में एकेडमी के जरिए किशोर और युवा क्रिकेट के बारीकियों को ध्यान में रखते हुए खेल भावना से सीखने और हम उम्मीद करते है कि  यहां  से क्रिकेट की प्रतिभाएं निखरेंगी और जिला राज्य देश के साथ अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगी। कहा कि प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें निखारने की जरूरत है। उन्होंने कहा की  इस एकेडमी में लड़किया भी क्रिकेट का गुर सीखेंगे यह हम सब के लिए गर्व की बात है।
शुभा प्रेम ने कहा कि यह एकेडमी नोएडा  स्थित सीएफएस से जुड़ा है जो प्रतिभा निखारने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका दिलाती है। सोनभद्र के युवक उस मुकाम पर पहुंचेंगे ऐसी उम्मीद है।मौके पर विमल सिंह,शिव शरण सिंह,इंदुबाला , सुरेश कुमार, माया सिंह,पूजा विश्वकर्मा, बृजेश सरोज,  प्रमोद शर्मा,कोच निशांत ,सुहैब,राम सिंह, देवीनाथ सिंह,बिहारी,  कुसुम, लाल बहादुर  कुशवाहा, आकाश, आदि उपस्थित रहे।