- – परीक्षा पास कराने के नाम पर बिचौलियों को पैसा देना पड़ा भारी।
- – तहरीर के आधार पर चार लोग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 419 , 420 , 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत।
दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी तहसील अंतर्गत परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया। ऐमन अंसारी पुत्री शमीम अंसारी निवासी वार्ड 9 दुद्धी सोनभद्र ने एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण आर्मेनिया विश्वविद्यालय से वर्ष 2021 में की थी । तत्पश्चात एफएमजीई (फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट्स एग्जामिनेशन ) की तैयारी उपरांत तीन बार परीक्षा में फेल होने के कारण एग्जाम पास करने के नाम पर जूनियर सहपाठी रेनुकूट सोनभद्र निवासी आयुष पाठक पुत्र अज्ञात माता सुमन पाठक द्वारा एन बी आफिस में अपना ठोस जुगाड़ बताकर एफएमजीई एग्जामिनेशन पास कराने एवं नौकरी दिलाने की बात बताई गई ।
उक्त परीक्षा पास कराने एवं नौकरी दिलाने के नाम पर अंकित कुमार पांडेय पुत्र संजय कुमार पांडेय मुर्धवा नियर हाइटेक रेलवे क्रॉसिंग रेणुकूट व हेमंत शर्मा पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात व दिव्या मिश्रा पुत्री अज्ञात निवासी अज्ञात से मिलवाया । दिए गए तहरीर के आधार पर उक्त चारों लोगों द्वारा जालसाजी व तमाम हथकंडे अपनाकर परीक्षा पास कराने एवं नौकरी दिलाने का झूठा व कुचक्र भरा प्रलोभन देकर नगद, गुगल पे, एसबीआई खाता ट्रांसफर आदि द्वारा 14 लाख रुपए एफएमजीई एग्जाम पास कराने के नाम पर ठगी का आरोप पीड़ित द्वारा लगाया गया । उक्त आरोपी चारों व्यक्तियों द्वारा एन बी ई परीक्षा पास संबंधी फर्जी मेल ऐमन अंसारी को भेजवाकर काम होने की बधाई देते हुए एक-दो दिन में पासिंग सर्टिफिकेट भी मिल जाने की बात कही गई । इस प्रकार चारों लोगों द्वारा जालसाजी किया गया इसके संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करते हुए थाना कोतवाली दुद्धी द्वारा चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 406 , 419 , 420 , 504 , 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम जांच में दुद्धी पुलिस जुट गई है ।