gtag('config', 'UA-178504858-1'); शौचालय जांंच के नाम पर लीपापोती, ग्रामीणों मे आक्रोश। - सोन प्रभात लाइव
खेती-किसानीनौकरी,टेक्नोलॉजी एवं उद्योगमुख्य समाचार

शौचालय जांंच के नाम पर लीपापोती, ग्रामीणों मे आक्रोश।

खलियारी- सोनभद्र 

वेदव्यास सिंह मौर्य-सोनप्रभात

विकास खण्ड नगवां के पनिकप खुर्द ग्राम पंचायत में शौचालयों के जांंच के नाम पर मात्र लीपापोती कर इतिश्री कर दिया गया।बतादें कि उपरोक्त ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत काफी दिनों से की जा रही थी।उसी क्रम में जिला पंचायतराज अधिकारी के निर्देश पर जिला कोआर्डिनेटर सत्यप्रकाश दिक्षित,अमित कुमार त्रिपाठी,एडीओ पंचायत कृपा शंकर शुक्ल,रितेश कुमार पांडेय ब्लॉक प्रेरक के साथ लगभग दो दर्जन सफाई कर्मी लगाए गए थे।

पनिकप खुर्द मे जांंच मे लगाए गए श्री प्रकाश शुक्ल जो ड्यूटी नहीं करते हैं।ब्लॉक मे दलाली एवं क्षेत्र में बोरिंग कराने का काम करते हैं।उनके साथ अखिलेश सिंह, सुधीर रंजन, विरेंद्र जैस केवल एक जगह पर बैठकर जो प्रधान द्वारा बताया गया वहीं दर्ज कर चल दिए।पहले रोड पर आकर श्री प्रकाश द्वारा प्रधान को फोन पर जांंच के सम्बंध में बताए।फिर प्रधान ने अपने एक सदस्य को भेजकर एकांत स्थान पर कुछ दिया गया जिसे जेब में रखते कुछ लोग देखे।इसके बाद उसी सदस्य के साथ गांव में एक जगह बैठकर प्रधान के पक्ष में लिख कर चले गए।जिले से आए कोआर्डिनेटर वगैरह तो कहीं देखने ही नहीं गए।केवल प्रधान के घर बैठकर नास्ता पानी कर चले गए।कुछ लोग तो गांव से निकलने के बाद प्रधान के यहां पैग लगाते देखे गए।इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि कितनी सही जांंच हुई होगी।केवल एल ओ बी की जांंच मे लगी सफाई कर्मी की टीम कुल 51 मे 20 पुर्ण है, 11 अधूरा और 20 बना ही नहीं है ईमानदारी से जांंच किए।ऐसी स्थिति में किससे फरियाद किया जाये।  ग्रामीणों मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है।गांव के विशेश्वर, बबलू, बलवंत,कुलवंत इत्यादि का कहना है, कि हमलोग जब भी शिकायत करते हैं केवल खानापूर्ति की जाती है।

सोनप्रभात लेख के माध्यम से सम्बंधित उच्च अधिकारी वर्ग से अपील करता है, कि उक्त मामले का निष्पक्षता से जांच कर ग्रामीणों के साथ न्याय करे। 

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close