–                                         

  • उच्च अधिकारियों के सूचना पर दर्जनों वनकर्मी एवं पुलिस मौके पर पहुंची। 
  • विंढमगंज, बघाडू रेंज बना वर्षा से पूर्व डंप बालू करने का अवैध अड्डा।                                  

दुद्धी / सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र अवैध बालू उत्खनन का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा , लाखों करोड़ों रुपए कमाने वाले जिस सिंडिकेट के माध्यम से यह कारोबार बड़े पैमाने पर करते आ रहे हैं सूत्रों की माने तो यह कतिपय प्रशासनिक कर्मी एवं दलालों के कठजोड़ का हिस्सा यह बन चूका है। बाघाडू वन रेंज व विढमगंज वन रेंज अंतर्गत यह गठजोड़ को सुबह झटका लगा जब अचानक अवैध बालू उत्खनन कनहर नदी से किए जाने की सूचना पर वनकर्मी सुनसान स्थान पर ट्रैक्टरों से अवैध बालू डंप करने में कई ट्रैक्टर लगे हुए थे ।

मौके पर पहुंचे वन कर्मियों को देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए । अवैध डंप बालू को जब वन दरोगा विशाल कुमार , फारेस्ट्रगार्ड राजबली बालू को सीज करते हुए बघाड़ू रेंज कार्यालय लाने लगे तो कथित खननकर्ता कुछ स्थानीय मनबढ़ ग्रामीणों के साथ मिलकर वन कर्मियों के साथ नोक झोक हाथापाई करने लगे । और बालू को परमिट का बालू बताने लगे । मौके की नजाकत भापते हुए किसी अप्रिय घटना से डरे-सहमे वन कर्मियों ने इसकी सूचना प्रभागीय वनधिकारी स्वतंत्र श्रीवास्तव व स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी । कुछ ही पल में पूरे वन रेंज बघाडू के स्टाफ सहित मौके पर पुलिस कर्मी पहुंच गए । पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में पांच ट्रैक्टर सीज बालू रेंज कार्यालय लाया गया ।

वन दरोगा ने बताया कि उक्त मामले में कथित तीन खननकर्ताओ के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर फारेस्ट्रगार्ड राजबली की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई । खनन माफियाओं के साथ वनकर्मियों की पहले भी झगड़ा लड़ाई विवाद हो चुका है।

Skip to content