दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत धनौरा रोड स्थित निर्माणाधीन भूमि स्थित गहरे नाली मे शुक्रवार की शाम एक गाय फस गई , नाली गहरा होने के कारण गाय निकल नहीं पा रही थी । जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन को दी ।
घटना की सूचना पर नगर पंचायत चेयरमैन कर्मियों व स्वच्छता अभियान ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी मौके पर पहुंचे । कड़ी मशक्कत के बाद नगर पंचायत कर्मी जितेन्द्र कुमार, राम दुलारे आदि द्वारा गाय को सुरक्षित निकाला गया। लावारिस पशु आए दिन घटना दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं परन्तु पशु स्वामी शासन प्रशासन एवं नगर पंचायत के निर्देशक का पालन नहीं कर रहे जिसे पुलिस प्रशासन को गंभीरता से लेना होगा ।