डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के डाला बाड़ी सोनांचल स्टोन क्रेशर पर आज शुक्रवार शाम लगभग सात बजे कार्य करते समय एक मिस्त्री की पट्टे में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन- फानन में क्रेशर संचालकों के द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोपन थाना क्षेत्र के बाड़ी सोनांचल स्टोन क्रेशर पर जगबंधन पुत्र कैलाश उम्र 46 वर्ष निवासी बेलहत्थी (टेढ़ीवा) थाना- हाथीनाला, एक क्रेशर प्लाण्ट पर मिस्त्री का कार्य करता था! बीते दिन शुक्रवार देर शाम कार्य के दौरान पट्टे में फंसकर मौत हो गयी। जिसे जिला अस्पताल में पीएम के लिए भेज दिया गया। समाचार लिखे जाने तक परिजनो के द्वारा कोई तहरिर नही दी गयी थी। जगदीश निवासी टेढ़ीवा ने बताया मृतक दो बेटी व पत्नी के भरण- पोषण के लिए खनन क्षेत्र के क्रशर प्लाण्ट पर लम्बे समय से प्लाण्ट मिस्त्री का कार्य करता था।