30 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी / सोन प्रभात –
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र एवं उच्च अधिकारी सहित पुलिसक्षेत्राधिकारी के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के क्रम में दुद्धी पुलिस द्वारा अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से क्रमशः 10- 10 लीटर (कुल 30 लीटर ) शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया । थाना दुद्धी पुलिस द्वारा अवैध कच्ची देशी शराब बनाते हुए अलग-अलग स्थानों ग्राम धनौरा व बघाड़ू से अभियुक्त गण राजपाल पुत्र राजाराम बियार निवासी धनौरा थाना दूद्धी जनपद सोनभद्र , अजय कुमार पुत्र कैलाश बियार निवासी धनौरा जनपद सोनभद्र एवम लालता प्रसाद पुत्र रामकेश निवासी बघाडू थाना दुद्धी सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष को दिनांक 21.06.2024 देर रात्रि को गिरफ्तार किया गया। लगभग 500 लीटर शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली महुआ की लहान को नष्ट कर विधिक कार्यवाही की गयी । इस सम्बन्ध में थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र पर मु0अ0सं0-103/2022 अन्तर्गत धारा 60,60(2) Exc Act, मु0अ0सं0-104/2022 अन्तर्गत धारा 60,60(2) Exc Act, मु0अ0सं0-103/2022 अन्तर्गत धारा 60,60(2) Exc Act का अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 महेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी कस्बा दुद्धी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।
उ0नि0 तेज बहादुर राय थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।,
उ0नि0 संजीव कुमार राय थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।,
उ0नि0 श्यामले यादव थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।,
हे0का0 उमेश सिंह यादव,हे0का0 अशोक कुमार,हे0का0 राजन सिंह व का0 ओमप्रकाश यादव थाना दुद्धी पुलिस टीम जनपद सोनभद्र मौजुद रहे।