- पेट्रोल पंप पर दलित व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई को लेकर आक्रोश।
सोनभद्र / सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद अन्तर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन में एक दलित व्यक्ति को लात घुसो से मारने का मामला सामने प्रकाश में आया है।
पीड़ित व्यक्ति अमित कनौजिया निवासी खेतकटवा ने बताया कि हम मां अमिला पेट्रोल पंप पर 18 तारीख दिन मंगलवार को रात्रि में ड्यूटी दे रहे थे की अचानक कचनरवा निवासी आकाश जायसवाल पुत्र ओमकार जायसवाल चार अन्य लोगों के साथ दो बाइक से आया और आकर मुझे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे पटककर सभी ने लात घूसों से मारने लगा ।प्रार्थी कुछ नहीं बोल पाया सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद है ।
पीड़ित व्यक्ति ने क्षेत्राधिकारी ओबरा को प्रार्थना पत्र देकर पूरी घटना से अवगत कराया जिसके आधार पर थाना प्रभारी कोन द्वारा स्थानीय कोन थाने में पीड़ित व्यक्ति का FIR दर्ज किया गया । पीड़ित व्यक्ति ने ऐसे दबंग व्यक्ति को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।