डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला/सोनभद्र – डाला बाजार नगर पंचायत में इन दींनों ठेकेदार की मिली भगत से सरकार के सपनों पर पानी फेरा जा रहा है जबकि किसी भी आंकड़े से देखा जाए तो जो भी काम नगर पंचायत के अंतर्गत कराया जा रहा है ना उसमें कोई गुणवत्ता है और ना ही किसी प्रकार की क्वालिटी, घटिया सामग्री के साथ घटिया कार्य को अंजाम देने में जेई के मिलीभगत से ठेकेदार फल फूल रहे हैं।

नगर पंचायत के वार्ड चार में डाला चढ़ाई अंतर्गत पुलिया का निर्माण ठेकेदार जेई के मिलीभगत से कराया गया जबकि संबंधित पुलिया पहले से ग्राम पंचायत से कराया गया था जिसमें पर्याप्त मात्रा में बोल्डर मौजूद थे जिसे तोड़कर उसी सामग्री को लगाते हुए पुनः निर्माण कर दिया गया । हल्की बारिश होने के बाद ही पुलिया पर भरी गई भट्टी बहने लगा, नगर वासियों का आरोप रहा की इसका किनारा और बढ़ाया जाए जबकि शिकायतों के दौरान मौके पर जेई ने पहुंचकर यह नगर वासियों को आश्वासन दिया था कि इसकी लंबाई कम से कम 5 मीटर की रहेगी जबकि ठेकेदार द्वारा डेढ़ मीटर बनाकर कार्य को अंजाम दे दिया गया।

इस संबंध में वार्ड चार के सभासद शबाना खान ने बताया कि पुलिया की किनारे की लंबाई और बढ़ानी चाहिए जिससे सड़क की मिट्टी का कटान ना होने पाए। जब ठेकेदार को पूर्व निर्मित पुलिया के पत्थर मिल ही गए थे तो थोड़ा और पत्थर लगाकर किनारा की लंबाई बढ़ा देनी चाहिए जिससे नगर में जो अध्यक्ष के प्रति असंतोष प्राप्त है इसका सामना हम लोगों को ना करना पड़े।

Skip to content