पति पत्नी के आपसी विवाद में युवक ने लगाई फांसी ,घर में मचा कोहराम।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
सोनभद्र -स्थानीय थाना कोन क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुड़वा के टोला सेमरवादामर् निवासी राजेश यादव उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र बाबूलाल यादव ने बीती रात अपने ही घर में बड़ेर् में फांसी लगा ली | मिली जानकारी के अनुसार उक्त ब्यक्ति की शादी चार माह पहले झारखंड राज्य के खरौंधी प्रखंड के अन्तर्गत हुआ था जिसके क्रम राजेश पत्नि को लेने उसके घर गया था किन्तु पत्नि साथ आने को तैयार नहीं हुई इसी बीच पति पत्नि के बीच मोबाइल पर वाद विवाद हुआ करता था जिससे युवक् काफी दिनों से तनाव में था इन्हीं सब कारणों से क्षुब्ध होकर घर में आकर फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर लिया |
जानकारी के अनुसार उक्त युवक घर का एकलौता पुत्र था | स्थानीय लोगों की सूचना पाकर कोन पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया वहीं दूसरी ओर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है |