दुद्धी पुलिस ने 10 लोगों का शांति भंग में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
- 151 , 107 , 116 सीआरपीसी में हुई गिरफ्तारी।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत दिनांक 24.6.2024 को शान्ति व्यवस्था भंग करने को लेकर विभिन्न मामलो मे 10 अभियुक्तगणो 1.कमलेश कुशवाहा पुत्र रामनरायन सिंह निवासी रजखड थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र 35 वर्ष 2.अभिषेक कुमार पुत्र सत्यनरायण कुशवाहा निवासी शाहपुर थाना दुद्धी सोनभद्र उम्र 20 वर्ष 3.जशन्त कुमार पुत्र स्व0 छोटे लाल कुशवाहा निवासी कादल थाना दुद्धी सोनभद्र उम्र 24 वर्ष 4. सत्यदेव पुत्र स्व0 रामनरायन नि0 महुअरिया थाना दुद्धी सोनभद्र उम्र 54 वर्ष 5
विजय कुमार पुत्र अयोध्या निवासी महुअरिया थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र 50 वर्ष 6.रामआसरे गोड पुत्र मनराज सिंह निवासी बीडर थाना दुद्धी सोनभद्र उम्र 42 वर्ष 7. मोतीलाल गोड पुत्र नान्हक गौड निवासी बीडर थाना दुद्धी सोनभद्र उम्र 58 वर्ष 8. रामलाल गौड पुत्र रामरूप गौड नि0 बीडर थाना दुद्धी सोनभद्र उम्र 58 वर्ष 9. श्यामलाल पुत्र रामरूप गौड निवासी बीडर थाना दुद्धी सोनभद्र उम्र 58 वर्ष 10. .मुकुन्द लाल गोड पुत्र राजरूप नि0 बीडर थाना दुद्धी सोनभद्र वर्ष अन्तर्गत धारा 151,107,116 सी आर पी सी मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।