सोनभद्र / सोन प्रभात / Report : Anil Agrahari
सोनभद्र जिले से बड़ी खबर रिहंद जलाशय में नहाने गए दो युवक डूबे। एनडीआरएफ की टीम ने एक युवक का रिहंद जलाशय से शव बरामद किया वहीं दूसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है।
बीते दिन देर शाम रिहंद जलाशय में नहाने पहुंचे थे चार व्यक्ति, गहराई में नहाने के दौरान पानी में दो व्यक्ति डूबे।
आज सुबह एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया एक व्यक्ति का शव और दूसरे की तलाश जारी है।
चारो व्यक्ति मध्य प्रदेश के सिंगरौली से आकर पहले शक्तिनगर में पार्टी किए फिर पहुंचे थे रिहंद जलाशय में नहाने। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के रिहंद जलाशय की पूरी घटना।