• समर कैंप के तहत कराया जा रहा खेल मेला।

म्योरपुर/सोनभद्र – रिपोर्ट : बाबू लाल शर्मा / सोन प्रभात

म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोशयटी द्वारा प्रोजेक्ट छलांग के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर खेल मेले का आयोजन कराया जा रहा है।

इस क्रम में बुधवार को दुध्दी ब्लॉक के झारोकला और म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर में खेल मेले का आयोजन किया गया।खेल मेले में आई गोविंदपुर स्कूल की प्रधानाचार्या इंदुबाला सिंह ने कहा की छात्रा के लिए यह एक सराहनीय पहल है।इस तरह के आयोजन से समुदाय में खेल कूद की भावना का विकास होता है और छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।खेल मेला के आयोजन से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन मिलता है बल्कि सामुदायिक एकता और सहयोग की भावना भी विकसित होती है।इसके अतिरिक्त यह आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहिट करने के साथ साथ उनकी क्षमताओं को निखारने का एक उत्कृष्ट मंच भी प्रदान करता है।

खेल मेला को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोशयटी के सचिव सुभाष राय,प्रोजेक्ट मैनेजर विकास शर्मा,फील्ड कोऑर्डिनेटर बाबू लाल शर्मा,अभिषेक,मनीष और ऋतु स्वयं सेवकों आशीष, विकास और आशा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।इस दौरान शिक्षक प्रमोद कुमार,विजय, सुखी राम और गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Skip to content