समय दान और परस्पर संवाद से ही वैश्य समाज मजबूत होगा। – सुधीर अग्रवाल
विंध्य नगर / सिंगरौली Report: – सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ सोन प्रभात
केसरवानी धर्मशाला बैधन में आयोजित वैश्य महासम्मेलन की एक दिवसीय चिंतन बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से पधारे वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुधीर अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भोला नाथ गुप्ता का जिला इकाई सिंगरौली द्वारा भव्य स्वागत किया गया, खचाखच भरे हॉल में वैश्य बंधुओ को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुधीर अग्रवाल ने कहा हमारा वैश्य महासम्मेलन प्रदेश का ही नहीं अपितु देश का भी सबसे बड़ा वैश्य समाज का संगठन है, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता (पूर्व केबिनेट मंत्री म प्र) के नेतृत्व में वैश्य महासम्मेलन ने प्रदेश के समस्त जिलों के तहसील,ब्लॉक स्तर तक इस संगठन ने अपनी जड़े स्थापित की है!! हमे समाज के हर शोषित व वंचित वैश्य बंधुओ के उत्थान हेतु कार्य करने होगे इसके लिए आवश्यक है हम अपना समय दान करें और संवाद बनाए रखे, इससे संगठन को और मजबूती मिलेगी, हमारे वैश्य समाज को अनेक उपवर्गों में तो बांटा ही गया है परंतु हम सबके निशाने पर भी रहे है, राजनीति में भी हमारी भागीदारी नगण्य है।
अत हमें चाहिए हम अपने संगठन को और भी मजबूत करे , संगठन में ही शक्ति है हमारे सभी उपवर्गों में एक भाई चारा एवं रोटी बेटी का संबंध मजबूत हो, इसी उद्देश्य को लेकर वैश्य महासम्मेलन के द्वारा 21/22 सितंबर 2024 को दस्तूर गार्डन रिंग रोड इंदौर में अखिल भारतीय वैश्य युवक/युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है साथ ही राजधानी भोपाल में एक बहु मंजला वैश्य भवन का निर्माण किया जा रहा है, इन सभी कार्यों से हम आपस में जुड़ेंगे तथा संवाद भी स्थापित होगा।
इससे पूर्व मंचासीन अतिथि सुधीर अग्रवाल जी एवं जिला सिंगरौली अध्यक्ष राजाराम केशरी, विशिष्ठ अतिथि भोला नाथ गुप्त, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल, श्री मती पूनम गुप्ता,श्री मती अनीता गुप्ता, श्री मती आशा गुप्ता, राकेश कुमार शाह, कमलेश सोनी द्वारा मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, एवं प्रथम पूज्य श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई, स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुधीर अग्रवाल जी एवं भोलानाथ गुप्ता जी का स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित जिले के कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया!! सभी आगंतुकों का आभार जिला इकाई सिंगरौली के अध्यक्ष श्री राजाराम केशरी ने किया, सफल संचालन महामंत्री एडवोकेट रमेश कुमार शाह ने किया!! इस अवसर पर सैकड़ों वैश्य बंधुओ एवं मातृ शक्ति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई!!