मुख्य समाचार
विषैले जन्तु के काटने से वृद्ध की मौत।
म्योरपुर/सोनभद्र / रिपोर्ट बाबूलाल शर्मा / सोन प्रभात
म्योरपुर थाना क्षेत्र के रास पहरी गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की मंगलवार की रात्रि में सोते समय जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई, परीजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया।
उक्त गांव निवासी लालजी पुत्र बुलचू 65 वर्ष रात्रि में खाना खाने के बाद सो गया रात्रि1बजे किसी जंतु ने दाहिने हांथ में काट लिया ,परिजन उसे सी एच सी ले गए जहां उपचार के बाद भी स्थिति ठीक न होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में वृद्ध की मौत हो गई, परिजनों ने लिखित सूचना म्योरपुर थाने को दी,पुलिस ने शव को सील कर अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया।