• स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की लापरवाही का एक और उदाहरण, मैनेजमेंट पूर्ण रूप से फेल।

दुद्धी / सोनभद्र –  रिपोर्ट : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/  सोनप्रभात                                                                  

दुद्धी सोनभद्र समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र अंतर्गत एक बार फिर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी सुर्खियों का हिस्सा बन गया । बीमारी से त्रस्त विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरा निवासी आनंद कुमार कुशवाहा  पुत्र सरजू कुशवाहा कि अचानक तबीयत खराब होने पर पुत्र ने डायल 108 नंबर से एंबुलेंस सीएचसी दुद्धी ले जाने के लिए बुलवाया मौके पर एंबुलेंस पहुंची भी परंतु जैसे ही एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची मरिज आनंद कुमार एवं परिजनों से चालक ने ₹600 की नजराना मांग चालक द्वारा किया गया ।

जब परिजनों ने पैसा देने से इनकार किया तो आपा खो बैठा एंबुलेंस चालक मरीज को इमरजेंसी वार्ड से पहले ही उतार दिया । जिस पर परिजनों द्वारा जमकर हंगामा खड़ा किया गया । आखिर मरीज के परिजन करते भी क्या यहां सुनने वाला कौन है । मामला बढ़ता देख एंबुलेंस कर्मी वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। हंगामा की भनक  चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी को हुई वह पहुंचकर  एंबुलेंस कर्मियों पर भड़क गए और जमकर फटकार लगाई । इसके बाद तत्काल मरीज को अस्पताल में एडमिट कर इलाज प्रारंभ किया। तथा एंबुलेंस कर्मी पर कार्यवाही की बात कही। आखिर ऐसा कब तक चलेगा क्योंकि इससे पूर्व भी कई मरीजों के साथ ऐसी घटना घटित हो चुकी है । एक ही स्थान पर कई वर्षों से पड़े कर्मचारी चिकित्सक मानवीय संवेदना शून्य हो रहे हैं । जिन्हें जनहित के मद्देनजर स्थांतरण कर जनता के प्रति जवाब देह अस्पताल को बनाना होगा।

Skip to content