वनदेवी मन्दिर के पास कोयल लदा ट्रेलर पलटने से वाहन चालक की मौत,खलासी घायल।
सोनभद्र / सोन प्रभात/ रिपोर्ट : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी
सोनभद्र जनपद पिपरी थाना अन्तर्गत मंगलवार को रात्रि समय करीब 9:00 बजे वाहन संख्या ट्रेलर UP 63 AT 3807 जो निगाही से कोयला लोड कर रायगढ़ जा रहा था का वनदेवी मंदिर के नीचे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें वाहन स्वामी / ड्राइवर वीरेंद्र दुबे निवासी मिर्जापुर मौके पर ही मृत्यु हो गई व खलासी देवेंद्र कुमार पुत्र नागेंद्र निवासी बगदरा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली उम्र करीब 21 वर्ष घायल हो गया जिसको तत्काल उपचार हेतु हिंडाल्को अस्पताल रेणुकूट लाया गया जिसका इलाज चल रहा है व मृतक ड्राइवर के शव को मर्चरी हाउस हिंडालको हॉस्पिटल में लाकर रखा गया।