सीएमओ ने प्राइवेट हॉस्पिटल नोडल को किया निर्देशित।
- प्राईवेट हास्पिटल में रजिस्ट्रेशन व उपकरणों की व्यवस्था की करें जांच।
सोनभद्र – संजय सिंह / वेदव्यास सिंह मौर्य / सोन प्रभात
सोनभद्र। बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार के अध्यक्षता में प्राइवेट हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन व विभिन्न उपकरणों को लेकर बैठक की गई जिसमें सीएमओ डॉक्टर अश्वनी कुमार ने नोडेल अधिकारी, पी०सी०पी०एन०डी०टी० एवं प्राइवेट हास्पिटल पंजीयन निर्देशित किया कि अपने जांच के दौरान जिले भर के प्राईवेट हास्पिटल में रजिस्ट्रेशन हेतु मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सोनभद्र, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड, वाराणसी तथा मैनेजिंग डायरेक्टर, सी०पी०सी० (बी०एम०डब्लू०), वाराणसी के साथ बैठक आहूत की गयी जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा 85 प्राईवेट हास्पिटलों की ऑडिट रिपोर्ट सौंपी गयी तथा क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रतिदिन रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा गया और मैनेजिंग डायरेक्टर, सी०पी०सी० को प्राईवेट हास्पिटलों से बायोमेडिकल वेस्ट न उठाने कि शिकायत में नाराजगी जताई गयी और हिदायत दी गयी कि नियमित तरिके से सभी प्राईवेट हास्पिटलों से बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जाये तथा अस्पतालों को रिकार्ड हेतु लॉग बुक उपलब्ध कराया जाये।