- सरकार की उपलब्धियां मात्र दिखावा जनता त्रस्त
डाला / सोनभद्र – रिपोर्ट : अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला/सोनभद्र – विकास खंड-चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड 5 में नाली का पानी जमाव होने से ग्रामीणों परेशान हो गए। वही आवागमन का रास्ता भी बाधित हो गया। ऐसे में ग्राम प्रधान व अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है।
विकास की गंगा बहाने वाली सरकार में अधिकारियों का बोलबाला जैसे कहावत ग्रामीणों के लिए नासूर बन गया। 3 साल से ग्रामीण, ग्राम प्रधान तो कभी क्षेत्रीय विधायक और ब्लॉक प्रमुख को अपनी शिकायत से अवगत कराता आया । लेकिन अपनी जेब भरे तब तो ग्रामीणों की समस्या को सुनने की बारी आए।ग्राम पंचायत बिल्लीमारकुंडी के वार्ड 5 सेवा सदन स्कूल के पीछे नाली की सफाई को लेकर कई बार शिकायत हुई लेकिन कोई असर जिम्मेदार पर नही पड़ा। जिसका भुगतान आज ग्रामीण भुगत रहे है। नाली जाम होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर ताल तलैया की तरह भर गया। जिसमें बच्चें को आने जाने में दिक्कत के साथ गिर कर चोटिल हो रहे है। जिस उम्मीद से व विस्वास के साथ सरकार बनाने की बात सामने आती है। कभी देख भी लिया करें ।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारी तथा साथ में पड़ोस में रह रहे उत्तर प्रदेश समाज कल्याण राज्य मंत्री के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिए की सारी व्यवस्था सरकार की मौजूद होने के बाद भी या तो अधिकारी सुन नहीं रहे हैं या सरकार से इनके ऊपर कोई प्रतिबंध नहीं है । अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता। ग्रामीणों ने बताया कि अगर सुनवाई नहीं होती है तो मजबूरन हम लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे