जयपुर राजस्थान कमाने गए युवक के मृत्यु उपरांत शव के क्रिया कर्म लिए परिजन परेशान, नही आया शव।
दुद्धी – सोनभद्र / रिपोर्ट : जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी निवासी ठेकेदार महीने पूर्व ले गया था , मृतक के परिजनों ने दुद्धी कोतवाली को दिया तहरीर – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र – , दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत शकुंती देवी पत्नी श्री लाल केश्वर निवासी ग्राम नगवा थाना कोतवाली दुद्धी सोनभद्र व सीमा देवी पत्नी राजेश कुमार नावाडीह छत्तीसगढ़ जिसका मायका नगवा दुद्धी है द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली दुद्धी को दिए गए तहरीर में दीपक कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम रन्नु दुद्धी सोनभद्र द्वारा उपरोक्त सीमा के पति राजेश कुमार को जयपुर राजस्थान में काम दिलाने के नाम पर ठीकेदार लें गया।
दिनांक 24 जून 2024 को रात्रि 8:00 बजे फोन आया कि राजेश कुमार पुत्र रामनारायण की गिरने से मौत हों गई है । मायके से परिजन घटना की सूचना पर राजस्थान जयपुर पहुंचे । परंतु परिजनों का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है, इसके संबंध में थाना कोतवाली दुद्धी को 25 जून 2024 को प्रार्थना पत्र दिया गया है। उक्त घटना प्रकरण पर उचित कार्रवाई जांच उपरांत करने एवं मृतक का शव घर भेजा जाने की फरियाद मृतक की सास शकुंती देवी द्वारा लगाए गया है। जिससे भारतीय हिंदू परंपरा अनुसार दाह संस्कार मृतक का कराया जा सके । इंसाफ की आस में दर दर भटक रही मृतक की पत्नी सीमा व सास शकुंति देवी निवासी नगवा दुद्धी सोनभद्र।