म्योरपुर/सोनभद्र/ रिपोर्ट : बाबू लाल शर्मा / सोनप्रभात

एक बार फिर सोनभद्र के म्योरपुर में एक नवजात की किलकारी एंबुलेंस में गूंजी। दुद्धी ब्लाक के सरडीहा निवासी अनीता देवी 32 वर्ष पत्नी भगवान दास प्रसूता को प्रसव होने की पीड़ा पर परिवार के लोगो ने 108 एंबुलेंस बुलाई लेकिन एंबुलेंस म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के पहले ही प्रसूता की पीड़ा बढ़ गई।

एंबुलेंस में तैनात ईएमटी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने अपनी सूझबूझ से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा बच्चा अस्पताल तक पहुंचा। 108 पर तैनात ईएमटी गुलाबचंद और पायलट मिथिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार को कंट्रोल रूम से दुद्धी ब्लाक के सरडीहा गांव एक प्रसूता की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की सूचना मिली, वह एंबुलेंस लेकर पहुंचे और प्रसूता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ रहे थे इसी दौरान प्रसूता की अचानक पीड़ा बढ़ने लगी जिसमें पायलट रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक दिया। ईएमटी गुलाबचंद ने डॉक्टर से बात कर प्रसूता का प्रसव कराया। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया एंबुलेंस कर्मियों का प्रसूता के परिजनों के द्वारा सराहना की गई।

Skip to content