gtag('config', 'UA-178504858-1'); ग्रीष्मावकाश के बाद खुले परिषदीय विद्यालय बच्चों को रोली - टीका एवं माल्यार्पण कर किया गया स्वागत।  - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

ग्रीष्मावकाश के बाद खुले परिषदीय विद्यालय बच्चों को रोली – टीका एवं माल्यार्पण कर किया गया स्वागत। 

चूर्क/ सोनभद्र – रिपोर्ट :संजय सिंह / सोन प्रभात


ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज   28 जून शुक्रवार को परिषदीय स्कूलों के बच्चे  पहुंचें स्कूल  विद्यालय परिसर में उत्सव का रहा माहौल । परिसर को रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया। बच्चों का रोली-टीका लगाकर स्वागत किया गया और हलवा-खीर खिलाया गया।उच्च प्राथमिक स्कूल राबर्ट्सगंज पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को रोली – टीका लगाकर स्वागत किया गया  बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया और अभिभावकों को अवगत कराया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूल मंगलवार से खुल गए।  पहले दिन शिक्षक स्कूल पहुंचे और उन्होंने कक्षाओं, पुस्तकालय की सफाई, पानी की टंकी, किचन, शौचालय आदि की व्यवस्था ठीक कराई।

साथ ही फर्श, दीवारें, खिड़की-दरवाजे, ब्लैक बोर्ड, फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, टीएलएम पुस्तकें आदि की सफाई कराई गई। वहीं, अब 28 जून से अब बच्चे स्कूल आना शुरू किए तो शुरु के दो दिन 28-29 जून को समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसमें पर्यावरण के प्रति जागरूक करने वाली गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। और अभिभावकों को भी बुलाया जा रहा है स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए 28 जून से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा और  अभिभावक-शिक्षक  बैठक आयोजित करने को प्रेरित किया गया। प्राथमिक विद्यालय बहुआर में बच्चों का स्वागत करते हुए  ARP हृदेश कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन कर उन्हे नियमित स्कूल आने को प्रेरित किया इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राबर्ट्सगंज,DC एमडीएम SMC अध्यक्ष प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता जैसवार, राजेश कुमार, सहायक अध्यापक अविनाश एवं एसएमसी सदस्य  सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ और अभिभावकों की गरिमामई उपस्थिति रही I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content