सोनभद्र में जब प्रेमिका बैंड बाजे के साथ प्रेमी के घर पहुंची शादी रचाने।।
सोनभद्र/ सोनप्रभात/ रिपोर्ट : वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के पनिकप खुर्द गांव में एक प्रेमिका ने गाजे-बाजे के साथ पहुंची तो कोलाहल मच गया।जो जहां था सुनते ही देखने के लिए दौड़ पड़ा। देखते देखते अगल बगल के गांवों के महिला पुरूष इकट्ठा हो गए। ऐसा मंजर देख प्रेमी के घर वाले अन्दर से दरवाजा बंद कर लिए। प्रेमिका का कहना था कि या तो मेरी शादी होगी या यहां से मेरी लाश जाएगी।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि विभा जायसवाल पुत्री स्व, सत्यनारायण जायसवाल निवासी सुअरसोत की शादी लगभग पन्द्रह वर्ष पहले घोरावल क्षेत्र के किसी गांव में हुई है। लगभग दस वर्षों से रावर्ट्सगंज में निजी मकान में रहती है।उसका पति शराब की दुकान पर सेल्स मैन की नौकरी करता है। इसी बीच संदीप जायसवाल पुत्र जगदीश जायसवाल निवासी पनिकप खुर्द से सम्पर्क स्थापित हो गया। दिनांक १०/६/२०२४ को विभा जायसवाल के द्वारा रायपुर थाने में तहरीर दी थी। काफी मान मनौव्वल के बाद भी बात नहीं बनी। लड़की का कहना था कि मेरे नाम से खलियारी का मकान लिखेंगे तब मैं शादी करुंगी।या नब्बे लाख रुपए देंगे तब शादी होगी। अभी पहले पति से तलाक भी नहीं हुआ है।आज लगभग दस बजे जब गाजे-बाजे के साथ पहुंची तो हंगामा मच गया। मौके पर ११२ नम्बर पुलिस के आने पर बात नहीं बनी तो इंस्पेक्टर रायपुर श्याम बिहारी जी आकर समझाना चाहे तब भी प्रेमिका मानने को तैयार नहीं हुई।अंत में दोनों पक्षों को थाने ले गए। थाने पर दोनों पक्षों की वार्ता चल रही है। समाचार लिखे जाने तक कोई निर्णय नहीं हो पाया था।