दुद्धी केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदर सेराज खान बने।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ सोन प्रभात दुद्धी सोनभद्र शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद स्थानीय नगर के मक्तब जब्बरिया में इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर आलिजनाब कल्लन खान की अध्यक्षता में एक बैठक की गई,जिसमें दुद्धी केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदर पर चर्चा कि गई,सभी की सर्व सहमति से चुनाव कर सेराज खान (पत्रकार)को सदर चुना गया वही समिति के नायब सदर के पद पर मोहम्मद आरिफ खान व मोहम्मद रिजवान इद्रीशी को बनाया गया वही समिति के सचिव जीशान खान बनाए गए।ऑडिटर फिरोज खलीफा हुए,चुनाव के दौरान बैठक में दुद्धी नगर सहित ग्रामीण अंचलों से खजूरी,पिपराही,डूमरडीहा,कठोकवा,मल्देवा,बराई टाड़,बिड़र आदि जगहों से उस्ताद,अखड़िया,ताज़ियादार सहित समाज के अन्य जिमेदार लोग उपस्थित रहें।
केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदर सेराज खान को बनाये जाने पर लोगो ने फूलों की हार व लड्डू खिलाकर एक दूसरे से खुशी जाहिर किया,युवा खिलाड़ियों में हर्ष देखा गया।
केंद्रीय अखाड़ा समिति के संरक्षक मण्डल में आलिजनाब कल्लन खान सदर जामा मस्जिद दुद्धी,फत्तेह मोहम्मद खान पूर्व सचिव जामा मस्जिद, इब्राहिम खान पत्रकार पूर्व सदर अखाड़ा समिति दुद्धी, उस्ताद तालिब अली शाह पूर्व सदर,राफे खान पत्रकार पूर्व सदर,मुजीब खान पूर्व सदर,मून्हन हवारी,मुख्तार अंसारी भुट्टू,मोहम्मद वैश्य हैं।
केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदर बनने पर आलिजनाब सेराज खान ने दुद्धी तहसील मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रवासियों को मुहर्रम का त्यौहार बहुत ही अदब व सादगी के साथ मनाने की अपील की हैं।
बैठक में मौके पर सरफुद्दीन खान,जोखन खलीफा,शेख इम्तियाज अहमद,अबरार खान,सोनू खान शहनवाज,आमिर खान टिंकू,जीशान खान,फिरोज खलीफा,सेराज अलि, पिंटू,चाँद, मोहम्मद इम्तियाज, लाल बाबू,आसिफ खान,नईम खान,एखलाक खान आदि सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें।