म्योरपुर/ सोनभद्र / रिपोर्ट : बाबू लाल शर्मा / सोन प्रभात
अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने शनिवार को म्योरपुर थाना का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, रिकॉर्ड, हथियार, और सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने की सफाई व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों की सराहना की।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्यों को ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने का निर्देश दिया। अपराध नियंत्रण के उपायों की समीक्षा करते हुए, उन्होंने आगे की रणनीतियों पर भी चर्चा की। उन्होंने थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।इस दौरान थाना प्रभारी म्योरपुर हेमंत कुमार सिंह,थाने के एसआई और थाने के स्टाफ मौजूद रहे।