• ग्रामीणों ने ब्लास्टिंग से जन धन की हानि की तहसील दिवस में की थी शिकायत।   

दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ सोन प्रभात                            –                                        

दुद्धी सोनभद्र तहसील के स्थानीय विढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बघमंदवा में एक कार्यदाई संस्था के ठेकेदार के द्वारा पहाड़ी का लीज कराया गया है पहाड़ी के बगल में भुईयां बस्ती है ,ठेकेदार के द्वारा पहाड़ी में सरकारी तय मानकों के विपरीत मनमाना ब्लास्टिंग कराया जाता है जिससे ग्रामीण काफी दहशत में है । क्योंकि ब्लास्टिंग के वक्त धरती थर्रा जाती है और जबरदस्त कंपन के कारण घर मकान गिरने का डर सताने लगता है ।

साथ ही पत्थर उनके घरों पर गिरता है इस स्थिति में ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं  तथा अपने जान बचाने के लिए मजबूर हैं ,जाए तो जाए कहां ठेकेदार से जब ग्रामीणों का वार्ता हुआ था तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि ब्लास्टिंग नहीं करेंगे । लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ दिन प्रतिदिन ब्लास्टिंग होता चला आ रहा है जिससे परेशान होकर ग्रामीणों के द्वारा तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था । उसी प्रार्थना पत्र पर राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर जांच किया जांच में पाया गया कि ठेकेदार के द्वारा गलत किया जा रहा है तथा ग्रामीण वास्तव में काफी परेशान है राजस्व टीम के द्वारा आश्वासन दिया गया कि तत्काल रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजा जाएगा । जिससे ग्रामीणों के जनधन की हानि को रोका जा सके । कृष्ण कुमार यादव , उमाशंकर यादव,  हरिशंकर यादव , सुरेंद्र यादव सीताराम भुईयां इत्यादि तमाम लोगों का मांग है कि ब्लास्टिंग तत्काल बंद हो ताकि सभी लोग अमन चैन से रह सके क्योंकि सभी को शंका है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है। इस मौके पर राजस्व टीम में कानूनगो कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ,विनोद सिंह क्षेत्रीय लेखपाल,धीरज पटेल लेखपाल ,राम लखन लेखपाल, प्रभात पटेल लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

Skip to content