मुख्य समाचार
बभनी थाना के परसा टोला में बांध के किनारे नर कंकाल मिलने से हड़कंप।
- परिजनों द्वारा गुमशुदगी का रिपोर्ट दिनाँक 22 जुलाई 2023 को दर्ज किया गया था।
सोनभद्र / सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद के बभनी ब्लॉक अन्तर्गत परसा नवाटोला बांध के पास मानव का नर कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया । मृतक की शिनाख्त रामप्रकाश उम्र 32 वर्ष पुत्र राम किशुन गौड थाना बभनी के रूप में की गई । मृतक की गुमशुदा की का रिपोर्ट दिनांक 22 जुलाई 2023 को थाना बभनी में दर्ज की गई थी ।
जिसकी लगभग 11 माह में पैर व सिर कंकाल के रूप में परसा टोला बांध के किनारे दक्षिणी लगभग घर से 500 मीटर की दूरी पर मिला । मृतक का शिनाख्त होते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। पुलिस ने बताया कि डी एन ए जांच के लिए भेजा गया है।