09 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
सोनभद्र संवाददाता/ -संजय सिंह/ सोन प्रभात
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को समय करीब 14.40 बजे थाना चोपन पुलिस व आबकारी टीम सोनभद्र की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर वार्ड नं0- 09 गुरमा से अभियुक्त आदित्य पाल सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी वार्ड नं0- 09 गुरमा थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष के कब्जे से उसके हाते के कमरे में से 8 PM GOLD 180 ml पाउच की 100 पेटी, आफिसर्स च्वाईस 180 ml पाउच की 20 पेटी, ग्रीन लेबल व्हिस्की 180 ml पाउच की 15 पेटी व बैगपाइपर व्हिस्की 180 ml पाउच की 15 पेटी कुल 150 पेटी में 1296 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0 127/2024 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*वांछित अभियुक्त का विवरण –*
1.सुरेन्द्र राय पुत्र अज्ञात हाल पता चड्ढा शराब गोदाम चुर्क रावर्ट्सगंज सोनभद्र ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन, रोहित कुमार आबकारी निरीक्षक जनपद सोनभद्र , रविनन्दन कुमार आबकारी निरीक्षक जनपद सोनभद्र,उ0नि0 सुरेश चन्द्र द्विवेदी चौकी प्रभारी गुरमा थाना चोपन,हे0का0 रोहित गहलौत आबकारी टीम सोनभद्र, हे0का0 अफजल सिद्दकी आबकारी टीम ,हे0का0 विनय कुमार यादव चौकी गुरमा थाना चोपन,
का0 रामप्रताप सिंह चौकी गुरमा थाना चोपन, का0 कृष्ण कुमार यादव चौकी गुरमा थाना चोपन जनपद सोनभद्र शामिल रहे