रेनुकूट 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर मे प्रशिक्षण ले रहे अभ्यार्थियों का लिखित व मौखिक परीक्षा के साथ हुआ संपन्न।
रेनुकूट / सोनभद्र : यू. गुप्ता / सोन प्रभात
योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज द्वारा आयोजित पूरे भारत में 25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण योग शिविर के निर्देश में पतंजलि योग समिति सोनभद्र के तत्वाधान में शुभारंभ जनपद सोनभद्र में दिनांक 2-6-2024 से दिनांक 30-6-2024 तक रामलीला मैदान रेणुकूट सोनभद्र में चलाया गया। जिसमें पतंजलि योग समिति सोनभद्र के सहयोगी के रूप में भारत स्वाभिमान, युवा भारत ,महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति का अतुलनीय सहयोग रहा।
25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर मे प्रशिक्षण ले रहे अभ्यार्थियों का लिखित व मौखिक और प्रैक्टिकल परीक्षा के साथ पतंजलि कार्यालय रेणुकूट पर संपन्न हुआ। जिसमें आज सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को पतंजलि जिला मुख्य संरक्षक बाबू जी श्री साधु सिंह की अध्यक्षता व पूर्णकालिक सेवाव्रति श्री राज नारायण योगी व पतंजलि जिला महामंत्री श्री विनोद कुमार शर्मा, पतंजलि जिला संगठन मंत्री श्री कृष्ण कुमार सिंह, पतंजलि नगर प्रभारी श्री सीताराम जी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि जिला योग विस्तारक आदरणीय श्री शिव पूजन झा जी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
बाबू जी श्री साधु सिंह द्वारा उत्तीर्ण सभी प्रशिक्षकों को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी । जिला महामंत्री पतंजलि विनोद कुमार शर्मा जी के द्वारा सभी योग प्रशिक्षकों , पदाधिकारियों, योग साधकों को प्रशिक्षण में भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर मनोज, महन्त, हेमंत , रमाशंकर, आशीष, गुप्तेश्वर , नन्दलाल, मिथिलेश, मधुकर, अशोक, गोपाल सिंह, सुरेश,संजय व बहनों में शालिनी, सरोज, अंजू सिंह, रानी,रीना आदि लोगों ने सहभागिता किया। अंत में शांति पाठ व बालभोग के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।