रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा/  म्योरपुर/ सोनभद्र 

म्योरपुर थाना क्षेत्र के करहिया गांव में ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

जिसकी लिखित सूचनाछोटेलाल पुत्र स्व0 धनशाह निवासी ग्राम करहिया थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र द्वारा म्योरपुर थाना में दिया गया कि मेरा भतीजा संतोष कुमार पुत्र रामकिशुन उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम करहिया थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र समय करीब 12.00 बजे अपने खेत में ट्रैक्टर चलाते समय बंधी के नीचे पलट जाने के कारण टैक्टर के नीचे दबकर मृत्यु हो गई है। सूचना पर पहुंचे प्र0नि0 म्योरपुर हेमंत कुमार सिंह व उ0नि0 विरेन्द्र यादव मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर कर मर्चरी हाउस भेजवा दिया।

Skip to content