दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र के विन्ढमगंज थाना अंतर्गत 1जुलाई सोमवार को सलैयाडीह बुटबेढ़वा व धरतीडोलवा के बीच साप्ताहिक बाजार से गुजरती एनएच 39 रांची रीवां राजमार्ग पर जामा मस्जिद के समीप झारखंड राज्य की ओर से आ रही ट्रक ने एक वृद्ध महिला को चपेट में ले लिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना सोमवार की अपराह्न के लगभग 3:00 बजे का है। ज्ञात करा दे की फुलझरिया देवी पत्नी स्व विलास यादव उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत सलैयाडीह ने लगी साप्ताहिक बाजार से धान की बीज लेने वास्ते गई थी जो बीज के साथ घर के जरूतमंद समानो को लेकर वापिस घर को लौट रही थी कि इसी बीच ट्रक के चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गई।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हों गई वहीं कुछ सज्जन व्यक्तियों की मदद से नजदीकी अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉ सत्येंद्र प्रसाद के द्वारा प्राथमिक उपचार के दौरान स्थिति को गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

Skip to content