अभाविप की परिसर चलो यात्रा में शहीद स्थल पर जुटे कार्यकर्ता।
डाला सोनभद्र- आज सोमवार को डाला नगर में स्थित शहीद स्थल पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा परिसर चलों यात्रा में शामिल प्रात संगठन मंत्री अभिलाष प्रांत मंत्री नमन श्रीवास्तव काशी प्रान्त राष्ट्रीय संयोजक एसएफडी पायल राय दो जिला संगठन मंत्री विवेक, सौरभ सिंह पंकज विभाग सहसंयोजक के नेतृत्व में स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा किया गया। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने सर्व प्रथम गोली काण्ड में शहीदों को नमन करते हुए माल्यार्पण किया गया।
जिसके उपरांत नगर में बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया वहीं एसएफएस के कुश पाण्डेय द्वारा लोगों में शर्बत पिलाया गया ।
इस दौरान संतोष कुमार बबलू, आशीष अग्रहरी, कुश पाण्डेय, संजय गौड़, श्याम पाठक, अंकित सिंह, शिखर सोनी, अनमोल सेठ, अनिकेत सिंह, अतुल शुक्ला, पवित्र जायसवाल, शिवम सिंह, अभिषेक अग्रहरी, बागी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।