म्योरपुर : विभिन्न मामलो में शांति भंग में 8 का चालान।
म्योरपुर/सोनभद्र/ रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा/ सोन प्रभात
म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को विभिन्न मामलों में शांति व्यवस्था भंग करने को लेकर म्योरपुर पुलिस ने 08 अभियुक्तगणों अनिल कुमार पुत्र स्व0 जीतूराम उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम करहिया थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ,रामसुरेश विश्वकर्मा पुत्र धनुषधारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम काचन थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ,भगवानदास पुत्र लक्ष्मण उम्र 30 वर्ष ,चन्द्रिका प्रसाद पुत्र लक्ष्मण उम्र 45 वर्ष ,ओम प्रकाश पुत्र रामेश्वर उम्र 20 वर्ष ,सुरेश पुत्र गुट्टन उम्र 35 वर्ष ,शिवशंकर पुत्र रामेश्वर उम्र 18 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम सुपाचुआं थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ,नंदलाल यादव पुत्र स्व0 राम अधार यादव उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम बराईडाड टोला चपरा थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र का अन्तर्गत धारा 170,126,135 BNSS में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया।