ग्रामीणों ने डाक घर पर आधार कार्ड न बनने के विरोध में किया प्रदर्शन।
डाला सोनभद्र- नगर में स्थित पोस्ट आफिस में दूर दराज से आए हुए ग्रामीणो का आधार नहीं बनने को लेकर ग्रामीणों ने पोस्ट आफिस केंद्र पर विरोध प्रदर्शन कर रोशव्यक्त किया।
मामला उस वक्त तुल पकड़ लिया जब सुबह से शासन की ओर से स्थापित किए गए आधार कार्ड के केंद्र पोस्ट आफिस डाला पर आधार कार्ड न बनने के कारण आम नागरिक बेहद परेशान है। जिससे तंग आकर मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों के महिला व पुरुषों ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी प्रकट की
ऐसे में क्षेत्र के विभिान्न गांवों से आने वाले आम नागरिक महिला व बच्चे बेहद परेशानी से गुजर रहे है। सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम तक आधार कार्ड बनवाने के इंतजार में बैठे ग्रामीणों को जब यह पता चला कि आधार कार्ड नहीं बन पायेंगा जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मिलकर पोस्ट आफिस डाला के मुख्य द्वारा पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार व जिलाधिकारी से अपिल किया की इस क्षेत्र में केवल एक ही जगह आधार बनता जिसके कारण भीड़ इकट्ठा हो जाता है इसके साथ ही पोस्ट आफिस के कर्मी को आधार कार्ड के आलावा पोस्ट आफिस कार्य एव डाक भी बाटना पड़ता है उस दौरान आधार का कार्य बंद दिया जाता है वहा उस समय आधार बनवाने वाले ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ता है
ऐसे में इस गर्मी के कहर में मासूम बच्चों को लेकर चक्कर काट रहे है। जिससे समय व आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। लोगों ने सरकार व जिलाधिकारी से मांग की है कि उनकी समस्या को देखते हुए पूर्ण रूप से हर गांव में आधार केंद्र की स्थापना की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
कोटा के ग्रामीण महिला शीला ने कहा कि हम पोस्ट आफिस का कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक आधार नहीं बन सका अगर सरकार हर गांव में आधार केंद्र खोलवा दें ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़ेगा
पडरछ गांव के मुरारी नाथ कुशवाहा ने कहा कि सरकार व जिलाधिकारी को उक्त मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए गांव के पोस्ट आफिस, या सीएससी सेंटर या अन्य आधार केंद्र स्थापित करें ताकि ग्रामीणों को दूर दराज के केंद्र का चक्कर ना काटना पड़े
वहीं इस संबंध में पोस्ट आफिस के कर्मीयों ने कहा कि हम लोगों को पोस्ट आफिस का कार्य व डाक भी बांटना पड़ता है और आधार अपडेट करने में सर्वर भी दिक्कत करना है जिसके कारण बीस से पच्चीस कार्ड ही बड़ी मुश्किल से बन पाता है आफिस पर आधार कार्ड बनाने वाले का भीड़ इकट्ठा रहता है।
इस दौरान शीला नंदिनी गुड़िया देवी राजेश्वर प्रसाद उमेश कुशवाहा राकेश संजय फुलेश्वरी गीता अमन आर्यन संकठा धर्मजीत बच्चन गीता सुखलाल विजय कुमार राम रती शकुंतला राजकुमारी आदि सैकड़ो महिला पुरुष बच्चे शामिल रहे।