सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/सोन प्रभात
सोनभद्र। नगर पालिका राबटर्सगंज परिक्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में स्थानीय लोगों के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने बैठक कर नगर में बन रही नालियों के संदर्भ में विचार रखते हुए सरकारी धन के दुरूपयोग किये जाने का आरोप लगाया है। कहा कि बरसात शुरू हो गयी लेकिन अभी तक नगर पालिका क्षेत्र के अंदर नालियों की सफाई पूर्ण रूप से नहीं कराया जा सकी है। जगह-जगह नालियां जाम हैं। कई जगह तो नाली को ढकी पटिया ही टूटकर गिरी हुई है। जिससे नालियों के पानी का बहाव सही तरीके से नहीं हो पा रहा है।
दूसरी ओर नाले का निर्माण करोड़ो रुपए खर्च कर हो रहा है। इस कार्य को आमजनमानस के सहुलियत के लिहाज से देखा जाय तो बढ़ौली चौराहे से लेकर जो शहर की तरफ नाली बन रही है उसमें किस जगह-सड़क से कितनी दूरी पर नाली बन रही है ना तो उसका कोई मानक है और ना ही इस पर कोई ध्यान देने वाला है। जगह-जगह नालियां तोड़ी जा रही है, कहीं तोड़कर छोड़ दी जा रही हैं, पानी का फ्लो किस ओर रहना है अभी तक इस पर कोई अमल नहीं किया गया है। जिस प्रकार से इसका निर्माण हो रहा है उसकी क्या स्थिति है यह लोगों के समझ से परे है। इस पर उन्होंने अपना और जन मानस की ओर से विचार रखते हुए कहा कि इसका निर्माण बरसात से पहले कर लेना चाहिए था या फिर बरसात होने के बाद काम लगाना चाहिए था, जिससे आम लोगों को कोई दिक्कत नहीं होती और ना ही कीचड़ सड़क मार्ग पर होता है।
कहा कि सरकारी धन का खुले रूप में दुरुपयोग किया जा रहा है और इस पर कोई भी जनप्रतिनिधि बोलने को तैयार नहीं। इस मुद्दे को लेकर नगर पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन से मांग किया कि इसकी तत्काल प्रभाव से जांच कराई जाय एवं पानी के बहाव को देखते हुए नालियों की खुदाई की जाए। जिससे व्यापारी भाइयों व आमजनमानस को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर मनोज मिश्रा, दीपक कोहली, बाबू, सलीम, क्रांति कुमार, संजय कुमार, गोरख शर्मा, रोहित कुमार, चंद्रमणि कुमार आदि मौजूद रहे।