जौनपुर, सोन प्रभात 

लायंस क्लब जौनपुर सूरज द्वारा नवीन सत्र के प्रथम दिवस पर क्लब अध्यक्ष विकास साहु विक्की की अध्यक्षता में डॉक्टर्स डे एवम चार्टर अकाउंटेड डे के अवसर पर नगर के तीन गणमान्य डॉक्टर्स एवम एक चार्टर अकाउंटेड को सत्यम होटल के सभागार में सम्मानित किया गया।

 

सर्वप्रथम डॉक्टर डी. सी.मौर्य , एवम डॉक्टर कुलदीप गुप्ता को अंगवस्त्रम एवम प्रशस्ति पत्र दिया गया , उपरांत सी.ए.मीशम अली को अंगवस्त्राम एवम प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर प्रभात सिंह व्यस्त होने के कारण नही पहुंच सके अतः उन्हें घर जाकर सम्मानित किया गए।

इस कार्यक्रम संचालन लायन आशीष त्रिपाठी ने किया एवम इस दिवस को मानने के कारण पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष विकास साहु ने अतिथियों का स्वागत किया एवम आज के कार्यक्रम आयोजक लायन राहुल सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लायन धीरज गुप्ता , लायन त्रिपुंड भास्कर मौर्य , सतीश मौर्य , सर्वजीत श्रीवास्तव , नंद लाल यादव , डा. अरुण चतुर्वेदी , आशीष जायसवाल आदि गणमान्य लोगों इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Skip to content