मुख्य समाचार
संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत छात्र छात्राओं ने ली शपथ।
जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र।
दुद्धी सोनभद्र के महुली विंढमगंज थाना क्षेत्र में संचालित आदर्श इंटर कालेज में मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत छात्र छात्राओं ने शपथ लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार कन्नौजिया ने बच्चों एवं समस्त अध्यापकों व कर्मचारियों को इस आशय की शपथ दिलाई। इसके पहले इस विषय पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें बरसात के दिनों में होने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम व उपचार को लेकर जागरूक रहने की बात कही गई। इस मौके पर कृष्ण मुरारी, अमित मिश्रा, जय प्रकाश शर्मा, धर्मदेव यादव, शंभू नाथ गुप्ता, अभिषेक कुमार सहित सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।